logo

महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रजापिता ब्रम्हा बाबा ईश्वरिय विश्विद्यालय मऊ फहराया गया शांति का झंडा

मऊ । आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मऊ  सेवा केंद्र पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बहुत ही दिव्य एवं पवित्र वातावरण में शिव महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया 

इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी विमला दीदी ने कहा कि राजयोग की शिक्षा मानव जीवन के लिए लाभकारी है एवं श्रेष्ठ स्वमान की स्मृति द्वारा देह अभिमान को समाप्त कर सब को सम्मान दें


अपने विकारों एवं कमजोरियों को शिव के ऊपर अर्पित करें, सभा में उपस्थित सभी लोगों से प्रतिज्ञा करवाई कि परमात्म प्यार में अस्त्यता, अपवित्रता के प्रभाव को समाप्त करेंगे,शुभ भावना से संपन्न बन सर्व के स्नेही व सहयोगी बनेंगे,नशा मुक्ति की ओर अग्रषित हो आध्यात्मिकता एवं भौतिकता का संतुलन रखते हुए वर्तमान विकट परिस्थितियों का सामंजस्य बनाए रखें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा फलाहारी बाबा ने कहा कि श्रेष्ठ कर्म एवं सत्संग से ही मानव महान बनता है और शिव ध्वजारोहण किया गया
 मुख्य रूप से सैकड़ों परमात्म प्रेमी विभिन्न स्थानों से उपस्थित रहें नीलम गुप्ता प्रिंसिपल (राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ),डॉक्टर के. सी.राय ,डॉ वागीश, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर सुरेश, जितेंद्र ,संजय, पंकज, राधा, नीरू रितु ,सुमन ,चंद्रकला, मंजू आदि। 

126
14731 views
  
11 shares